L19 DESK : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही राज्य की थर्ड और फोर्थ ग्रेड की 100 फीसदी नौकरियां झारखंडियों के लिए आरक्षित की जाएगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं यह गारंटी के साथ कह रहा हूं। मरंडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि, हेमंत सरकार ने ही प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरियों का वादा किया था। युवा सड़क पर उतर कर सरकार को उनका वादा याद दिला रहे हैं तो उन्हें पीटा जा रहा है। उनका सिर फोड़ा जा रहा है। नियोजन नीति हाईकोर्ट से रद्द होने और ओबीसी आरक्षण तथा स्थानीयता विधेयक राज्यपाल द्वारा लौटाए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चीजें विधि-सम्मत नहीं होगी तो यही परिणाम होगा।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को कानून की परिधि में राज्य की थर्ड-फोर्थ ग्रेड की नौकरियां सुरक्षित करनी चाहिए। सभी पड़ोसी राज्यों में ऐसा किया गया है। बिहार और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने अपने यहां तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय नौकरियां स्थानीय युवकों के लिए संरक्षित की हैं। हेमंत सोरेन सरकार को कानून की परिधि में ऐसा करना चाहिए था। तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय नौकरियों के लिए झारखंड से ही 10वीं-12वीं पास करने की अनिवार्यता को गलत बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने पहले ही सरकार को आगाह किया था। कहा था कि यह कोर्ट में 1 मिनट भी नहीं टिकेगा लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय की नौकरियां भी स्थानीय युवाओं के लिए सुरक्षित नहीं करेगी तो वे कहां जाएंगे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार केवल झारखंड के संसाधनों को लुटा रही है।