L19 DESK : राजधानी रांची के ट्रैफिक रूट में कल यानी 6 जनवरी को अहम बदलाव किया गया है. दरअसल, नामकुम प्रखंड के खोजाटोली में कल सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का मंईयां सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके लिए आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से रांची यातायात पुलिस ने कल सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए हैं.
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक, रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड चौक के बीच सभी मालवाहक रामपुर से नेवरी रिंग रोड के रास्ते आगे जायेंगे. खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू से आने वाले वाहन तिलता रिंग रोड से नेवरी के रास्ते रामगढ़ या जमशेदपुर जा सकेंगे.
वहीं, कुसई चौक घाघरा रोड कसे होकर सदाबहार चौक तक मालवाहक वाहन और बसें नहीं चलेंगी. सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक भी यही व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक और खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
3 से 4 लाख महिलाओं के आने की उम्मीद
आपको बता दें कि कल यानी 6 जनवरी को आयोजित होने वाले मंईयां सम्मान समारोह कार्यक्रम में 3 से 4 लाख महिलाओं के आने की उम्मीद है. इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन राज्य के 56 लाख महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए, 2500 दिसंबर महीने के और 2500 रुपए जनवरी महीने के भेजे जाएंगे. यह बदलाव इसी कार्यक्रम के मद्देनजर की गई है.