L19/Dhanbad : धनबाद में छठ के दिन भी 5 घंटे तक बिजली काट दी जायेगी। इसे लेकर 19 नवंबर की शाम और 20 नवंबर को सुबह अर्घ्य के समय जेबीवीएनएल की ओर से शहर की बिजली काटी जायेगी। जेबीवीएनएल की ओर से 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक और अगले दिन 20 नवंबर को सुबह 3 बजे से लेकर 8 बजे तक शहर के सभी सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में होने वाली बिजली सप्लाई को बंद रखने की घोषणा की गयी है।
छठ के पावन पर्व के दिन को देखते हुए जेबीवीएनएल की ओर से शहर के मुख्य छठ घाटों पर बिजली अधिकारियों और कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार किया गया है। छठ के दिन शाम और सुबहर के अर्घ्य के समय से दो घंटे पहले सभी अफसरों और कर्मियों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने को कहा गया है।
छठ में होने वाली भीड़ के खत्म होने तक सभी अफसर और कर्मी छठ घाटों के पास ही तैनात रहेंगे। इसके अलावा, आम लोग बिजली की समस्या आने पर कॉल सेंटर के नंबर 8986668837 पर शिकायत की जा सकेगी। संबंधित इलाके के कनीय अभियंता के मोबाइल पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इन नंबरों पर की जा सकती है शिकायत
- हीरापुर, हाउसिंग कालोनी, भिस्तीपाड़ा- 9431135840
- चीरागोड़ा- 9431135827
- धैया, बिग बाजार, सरायढेला- 9431135842
- पुराना बाजार, मनईटांड़, धनसार, गोधर- 9431135847
- भूली, नवाडीह, बिनोद बिहारी चौक- 9431135839
- नया बाजार- 9431135838
- करकेंद, पुटकी, केंदुआ, बासजोड़ा- 9431135819
- गोविंदपुर- 9431135823, 9431135846, 9431135849
- बरवाअड्डा- 9431135824, 9431135848
- टुंडी- 9431135825, 9006425014
- निरसा, बरवा- 9431135820, 9431135844
- मुगमा, शिवलीबाड़ी- 9431135821, 9431135843
- चिरकुंडा- 9431135822, 6203502938, 9431135845
- झरिया, भागा, कतरास मोड़, लाल बाजार- 9431135829, 7250346170
- डिगवाडीह, मोहन बाजार, जामाडोबा- 9431135832
- मुकुंदा, बलियापुर 9431135831, 6205736450
- सिंदरी, चासनाला- 9431135830