L19 DESK : झारखंड में आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान में कोई बदलाव नहीं रहेगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। ऐसे में लोगों को सर्तकता बरतने की जरूरत है। वहीं, कुछ जिलों में लू चलने की संभावना जाहीर की गयी है।
विभाग ने बताया है कि बच्चों और बुजूर्गों को इस मौसम में बचने की जरूरत है। विभाग ने सुझाव देते हुए कहा है कि सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक धूप में निकलने से बच्चे। लोगों को कोशिस करनी चाहिये की अधिक से अधिक ढीले ढाले सूती कपड़े पहने, धूप में निकलना जरूरी हो तभी धूप में निकलें।
लेकिन इसके पहले सर, चेहरा और शरीर के अन्य भागों को ढंक लें। नियमित रूप से पानी पियें। किसी भी तरह की कमजोरी, थकान, बीपी लो आदि की समस्या होने पर डॉक्टर से सुझाव ले। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद है। लेकिन इससे तापमान में कोई खास असर नहीं होगा