L19/DESK : कल संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया गया है, प्रारंभ में, विधेयक को सदन में प्रस्तुत किए जाने से पहले कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। इस बिल पर चर्चा आज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है, जिसके लिए कुल सात घंटे की अनुमति दी गई है। बताया गया है कि कांग्रेस की ओर से मुख्य वक्ता के तौर पर सोनिया गांधी सदन को संबोधित करेंगी।
साथ ही कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी और सदन में अपनी बात रखेंगी। विधेयक पर चर्चा में स्मृति ईरानी, दीया कुमारी, भारती पवार, अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल समेत कई नेता भी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि इस बिल को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का समर्थन मिला है। हालाँकि, कुछ विपक्षी नेताओं ने सरकार की मंशा पर चिंता जताई है।