L19/Ranchi : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में तपती धूप और गरमी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलनेवाली है। राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर उच्चतम इकाई तक पहुंच गया है। संवेदनशील समूहों और बीमार लोगों के लिए वर्तमान समय का मौसम अस्वास्थ्यकर है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी को सांस लेने में कठिनाई है या गले में खराबी जैसे लक्षण हैं, तो घर से बाहर नहीं निकलें।
राजधानी रांची में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस है, जबकि पाकुड़, जमशेदपुर, पलामू में तापमान 41 से 42 डिग्री क पहुंच गया है। राज्य भर में अगले तीनों दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोत्तरी होगी। लू और धूल के कन से लोगों को राहत नहीं मिलनाली है। 20 अप्रैल को राज्य के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है।