L19 DESK : राजधानी सहित आसपास के जिलों में बारिश के होने के आसार है । मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, राज्य में अभी भी मानसून कमजोर चल रहा है। हालांकि, राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है। लोहरदगा में सर्वाधिक 62.3 मिमी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है। और आज इसकी गतिविधि में कुछ परिवर्तन आने की संभावना है। राजधानी सहित कई इलाकों मे बारिश हो सकती है। 15 से 18 अगस्त तक राज्य में कुछ क्षेत्रों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट है।
बता दे की राजधानी रांची, चाईबासा, जामताड़ा और सिमडेगा में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि देश के पश्चिमी छोर से लेकर पूर्वी भाग तक कायम रहने वाला मानसून टर्फ उत्तरी भागों में केंद्रित है। इससे पिछले 24 घंटों के दौरान चाईबासा में 48.8 मिमी, जामताड़ा में 30.8 मिमी, सिमडेगा में 29.0 मिमी, पाकुड़ में 24.2 मिमी, चंद्रपुरा में 22.0 मिमी और रांची में 19.1 मिमी बारिश हुई।