L19/LATEHAR : लातेहार केबालूमाथ से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। युवाओं पर सोशल मिडिया का किस हद तक गलत प्रभाव पड़ सकता है, इसका सीधा उदाहरण देखने को मिला।
जिले के टोटी-हेसला ग्राम में एक युवक ने शनिवार को यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद का इलाज करने का प्रयास किया। इससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। जानकारी के ग्राम टोटी-हेसला थाना बरियातू निवासी अनुसार अवधेश कुमार साव को पेट में गड़बड़ी की परेशानी था। पेट खराब होने के कारण उसे बार-बार बाथरूम जाना पड़ रहा था। इसके इलाज के लिए युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखा।
एक वीडियो में पेट खराब होने पर कपूर की गोली खाने के लिए बोला गया। बस फिर क्या था, युवत ने बिना सोचे-समझे कपूर की गोली खा ली। हालत देखले हुए परिजन युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।