L19 Desk : झारखंड में अब लाशें चोरी हो रही हैं। पहले केवल पैसा, गाड़ी, मोबाइल फोन, जेवर, या अन्य महंगे सामानों की चोरी होती थी, लेकिन अब लाशें भी चोरी हो रही हैं। झारखंड में अब मुर्दा चोर पैदा हो गये हैं। लाश चोरी का मामला दरअसल, बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तेलो पूर्वी पंचायत के दांदुडीह गांव का है, जो बोकारो और धनबाद के बिल्कुल बॉर्डर इलाके में स्थित है। इस दांदुडीह गांव से खबर आ रही है कि 2, 3 महीने से लेकर 15 दिन, यहां तक कि 2, 3 दिन पहले तक दफनाये गये लाशों की भी चोरी हो रही है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
गांव में बड़ी संख्या में तुरी समाज के लोग निवास करते हैं, और परंपरा के अनुसार अपने मृत परिजनों के लाशों को मिट्टी में दफनाते हैं। समय समय पर पूर्वजों को मिट्टी भी डालते हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों जब कुछ ग्रामीण मृत परिजन की लाश को दफनाने जमुनिया नदी के तट पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहां से कुछ लाशें गायब हैं। और एक नहीं, बल्कि 3-3 लाशें अपनी जगह से गायब थीं। यही नहीं, लाश की चोरी करने के बाद उस जगह को मिट्टी से ढकने की कोशिश भी की गयी, वहां पर जूते चप्पलों के निशान भी पाये गये, जिससे ये साबित होता है कि ये काम जानवरों का नहीं, बल्कि इंसानों का ही है। स्थानीय लोगों को शक है कि गांव से बड़े पैमाने पर लाशों की तस्करी की जा रही है।