RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान फिल्म के निर्देशक शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री से झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की.
मुलाकात के दौरान निर्देशक शशि वर्मा ने राज्य में फिल्म शूटिंग, स्थानीय कलाकारों और तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग, तथा झारखंड को फिल्म निर्माण के नए केंद्र के रूप में विकसित करने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को फिल्मों के लिए उपयुक्त बताया.
इसे भी पढ़ें : संथाल मनरेगा महाघोटाला : देवघर प्रशासन ने घोटालेबाजों को सजा नहीं बल्कि शाबाशी दी, जांच के नाम पर किया गुमराह
इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद, विजया लक्ष्मी और को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी मौजूद रहे. टीम ने राज्य सरकार की फिल्म नीति और फिल्म निर्माताओं को मिलने वाली सुविधाओं में भी रुचि दिखाई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्थानीय कला, संस्कृति और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक पहल कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में झारखंड फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहचान बनाएगा.
इसे भी पढ़ें : जयंत सिंह हत्याकांड : शानो-शौकत के पीछे छिपा अपराध का चेहरा, यही है आरोपी वरुण पासवान
