L19/Ranchi : बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जमशेदपुर स्थित शास्त्रीनगर में पिछले दिनों हुई हिंसा की जांच के मामले में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जमशेदपुर हिंसा की जांच सरकार सीबीआई से या फिर किसी सीटिंग जज से करवाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने झूठे आरोपों में फंसाये गये लोगों के रिहाई की भी मांग की।
गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पूर्णतः तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय हेमंत सरकार वैसे लोगों को हिरासत में ले रही है जिनकी इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है। इसके अलावा, ऐसे कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उस दौरान जमशेदपुर में मौजूद भी नहीं थे।
उन्होंने आगे कहा कि एक ओर जहां एक खास समुदाय के लोग पथराव कर रहे हैं, वहीं अगले दिन वहां कार्यक्रम करने की इजाज़त दी गयी। यह साफ दर्शाता है कि हेमंत सरकार इस मामले में तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। इस मुद्दे को हमारे प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष रखा है। राज्यपाल ने मामले में जल्द संज्ञान लेने का आश्नासन दिया है।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, जेबी तुविद, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण टुडू, अनिल मोदी समेत कई नेता शामिल थे।