L19 DESK : झारखंड सरकार ने हज यात्रियों को तौफा दिया हैं। झारखंड से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार अपने खर्च से कोलकाता ट्रेन से भेजेगी और कोलकाता से झारखंड लाने का खर्च भी सरकार ही देगी। इसके लिए हटिया-हावड़ा ट्रेन में अलग बोगी लगायी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी की मौजूदगी में हुई बैठक में कहा गया कि अतिरिक्त बोगी के लिए डीआरएम से बात हो चुकी है।
बैठक में तय हुआ कि हज यात्रियों के लिए हावड़ा स्टेशन पर एक बस का इंतजाम किया जाएगा। उससे यात्रियों को कोलकाता हज भवन तक ले जाया जाएगा। खाने-पीने का इंतजाम भी हज कमेटी करेगी। हज कमेटी के चेयरमैन को स्टेटस बहाल करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। तय हुआ कि चेयरमैन का स्टेटस बहाल करने के लिए सरकार को कमेटी पत्र भेजेगी।