दुमकाः झारखंड में हादसा का दौर थमने का नाम नही ले रहा।जहां एक ओर उत्पाद विभाग में कांस्टेबल की दौड़ प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थी बिमार होकर मर रहे है वहीं अब झारखंड पुलिस की बहाली हेतु तैयारी अभ्यास में सड़क दुर्घटना का शिकार होकर मर रहे है।घटनाक्रम मे बताया गया है कि दुमका जिले के कुरमाहाट हॉल्ट के पास सड़क किनारे दौड़ रही तीन युवतियों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया है। जिसमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों युवती झारखंड पुलिस में बहाली परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही थी।हादसे से नाराज लोगों ने 9 घंटे से ज्यादा समय तक दुमका-भागलपुर रोड़ को जाम किया रखा। इस दौरान कुजी कुरमाहाट के समीप गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।मृतका प्रियंका देवी (26 वर्ष) और सोनी देवी (20 वर्ष) दोनों आपस में चचेरी गोतनी थीं। घायल युवती पूजा कुमारी (18 वर्ष) गांव की ही है।घटना कोई अप्रत्याशित नही है ।झारखंड में सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफ़ा आ रहा है।बड़े बड़े वाहन चालक लापरवाही और शराब सेवन कर उच्च पथ पर अपनी गाड़ी लापरवाही से चलाते है जिसका शिकार आम पब्लिक हो रहे है।लापरवाह वाहन चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन कार्रवाई करे कौन जबकी जांच करने वाले ही दान दक्षिणा लेकर उन्हे खुली छूट दे रहे हो ?।राजधानी में भी प्रतिदिन लापरवाह वाहन चालक की वजह से लोग मर रहे है।उनकी शिकायत सुनने वाला तक कोई नही।यदि आप दुर्घटनाग्रस्त हो गए त आपकी सहायता और सहयोग के विपरित पुलिस आपको ही उल्टे कई परेशानी मे डालकर भयादोहन को तैयार बैठी रहती है।दुमका की घटना दुखद और शर्मनाक है।