L19/Bokaro : विस्थापित रैयत ग्रामीण प्रभावित संघ ने अपनी मांगों को लेकर बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र बियडा में डालमिया सीमेंट के मुख्य गेट पर सोमवार को धरना दिया, धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष मुकेश रविदास ने कहा कि कंपनी को पैरोल पर रैयतों को स्थायी नियोजन देना होगा ,उन्होंने कहा डालमिया सीमेंट निर्माण के लिए हम लोगों ने अपनी जमीन इसलिए दिया था ,कि स्थानीय लोगों का विकास होगा उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे, उस वक्त कंपनी ने स्थानीय लोगों को तथा इससे प्रभावित ग्रामीणों को 75% नियोजन देने की बात कही थी,
लेकिन आज कंपनी अपने वायदे से मुकर रही है । उन्होंने कहा विस्तारीकरण के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कहा था ,कि उन्हें प्रशिक्षण देकर कंपनी में नौकरी दी जाएगी ,जब हम लोगों ने ट्रेनिंग की तो प्रबंधन वैकेंसी नहीं रहने का बहाना बनाकर,हम विस्थापितों को बेरोजगार बना दिया ,उन्होंने कहा कि आज मेरा धरना चल रहा है लेकिन प्रबंधन अपनी बातों पर अडिग रहा और हमारी मांगों को पूरा नही किया ,तो हम पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन करेंगे ,उन्होंने कहा कि 44 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया था ,लेकिन आज किसी भी कीमत पर प्रबंधन नौकरी देने को तैयार नहीं है । नेताओं ने कहा कि आज कुछ लोग कंपनी का दलाली कर रहे हैं।
रिपोर्ट : नरेश कुमार