L19 Ranchi : आज आसाराम बापू के साधक शिष्यों ने श्री योग वेदांत सेवा समिति और युवा सेवा संघ के द्वारा रांची पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर आसाराम बापू के चित्रपट के सामने दीपक जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया जो बापू के शिष्य भी है।
मंदिर परिसर में शिव भक्तों के बीच तुलसी का पौधा, भगवत गीता, पूज्य संत आसाराम बापू का वार्षिक कैलेंडर, ऋषि प्रसाद, तुलसी रहस्य और तुलसी की टॉफी सैकड़ो लोगों के बीच बांटी गई। आज तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को, पूज्य बापू के संकल्प से मनाया जाता है। तुलसी एक पौधा नहीं जनपयोगी मानव जाति के लिए अमृत है। औषधि के रूप में और भागवत के रूप में, इस पौधे की मान्यता है। जहां तुलसी का वृक्ष होता है वहां 200 घन मीटर में पॉजिटिव ऊर्जा रहती है। वहां किसी तरह का कोई नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं हो पता है। नित्य तुलसी को जल देने से, उसके समक्ष बैठकर पूजा पाठ, जप ध्यान करने से 100 गुना फल मिलता है ऐसा हमारे शास्त्रों ने बताया है।
गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। पूज्य बापू ने जिस तरह तुलसी पूजन दिवस की तिथि घोषित की है। 25 दिसंबर मानव जीवन के कल्याण के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
14 फरवरी को प्रत्येक वर्ष पश्चात कल्चर के तहत वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन पूज्य बापू ने इस दिवस को मातृ पितृ पूजन दिवस घोषित किया है। आने वाले नए कैलेंडर वर्ष में 15 दिन पहले से अलग-अलग स्थान पर स्कूलों में कॉलेज में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। ठीक उसी प्रकार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर से लेकर के 31 दिसंबर तक तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। सभी धर्म पंथ ने तुलसी की महिमा गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण भाई, अजय सिंह, अर्जुन काका,विकास, अनुराग, नीरज, अभिषेक चौबे, मुकेश सिंह, मुंडा जी, संतोष श्रीवास्तव, पंकज, विशाल, सचिन इंदवार, सुरेश राम, बहन अर्पिता, सरोज, मीरा, सीता छेत्री, प्रभा शर्मा, सुनीता, प्रभात पोद्दार आदि बहनों के साथ। समस्त गुरु भाई बहन हिस्सा लिए और झारखंड के विभिन्न गांव में शहरों में लाखों जगह पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।