
L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एडवोकेट्स लिपिक संघ का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। एडवोकेट रूम से लिपिकों का समान हटाये जाने के बाद से गतिरोध और बढ़ गया है। 22 जून को झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों और लिपिकों के बीच गतिरोध शुरू हुआ था। शनिवार को नये हाईकोर्ट बिल्डिंग के ब्लाक-1 और ब्लॉक-2 के सामने लिपिक संघ के सदस्यों ने जम कर नारेबाजी की और हाईकोर्ट प्रबंधन पर उनकी जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। हाईकोर्ट लिपिक संघ के महासचिव महादेव यादव ने बताया कि जब तक लिपिक संघ के सदस्यों को नये भवन में कमरा आवंटित नहीं होता है, तब तक वे कोर्ट के कार्यों से बाहर रहेंगे। नये भवन में आवंटित कमरे का ताला तोड़ कर उसे वकीलों को आवंटित कर दिया गया था। इसके विरोध में अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्य नाराज हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से भी इन लोगों ने गुहार लगायी है।
