RANCHI : झारखंड में अरबों रुपए का मनरेगा घोटाला… जी सुनने में थोड़ा अटपटा तो जरूर लग रहा होगा कि, भला कैसी बात करते हैं. झारखंड जैसे गरीब राज्य में मनरेगा जैसी योजना में अरबों का घोटाला संभव है क्या? लेकिन ऐसा हुआ है… हुआ ही नहीं है, लगातार ऐसा हो भी रहा है. Loktantra19.com के हाथ ऐसे-ऐसे सबूत हैं कि आपके होश फाखता हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – अमन साहू गैंग के प्रकाश शुक्ला ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, कहा – हजारीबाग जिला प्रशासन अन्याय ना करे
बात सिर्फ संथाल परगना की ही करें तो यह आंकड़ा पता नहीं कितने सौ करोड़ को पार कर देगा. देवघर, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज यह तो बस बानगी हैं. इन भ्रष्ट तंत्रों ने इस भ्रष्टाटार को पूरे झारखंड में पाल-पोस रखा है. बात पुरानी नहीं है. इन्हीं दो सालों में ऐसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – SIR के खिलाफ रैली में जाना तो बहाना है, झारखंड कांग्रेस का असली मकसद पार्टी के नेता सदन को निबटाना है
मामले को ऐसा समझिये होता यह है कि, मनरेगा में किसी भी मजदूर को मजदूरी देने से पहले उसकी तस्वीर ली जाती है. फोटो वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. Loktantra19.com आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है, कि कैसे एक ही तस्वीर लगाकर बार-बार दूसरे मजदूरों के नाम पर भुगतान किया गया है, यह बस एक बानगी मात्र है. उदाहरण ऐसे सैकड़ो हैं.

गहन जांच की प्रक्रिया Loktantra19.com कर रहा है. जल्द ही आपके सामने सारे सफेदपोश बेनकाब होंगे. बताइए तीन वर्ग किलोमीटर जिस प्रखंड की हैसियत है. वहां 200 पोखर खोद देने का दावा सरकारी विभाग कर रहा है. यहां तक कि साउथ इंडिया के सुपर स्टार को मनरेगा कर्मी बना दिया गया है.
