L19/East Singhbhum : चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में विगत दिनों डेंगू के मरीज मिलने के बाद डेंगू से बचाव के मसले पर सीएचसी में विधायक समीर महंती ने सिविल सर्जन जुझार माझी, घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक, बीडीओ देवलाल उरांव, सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत मुर्मू के साथ बैठक किया गया।
इस बैठक में डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बरसाती बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा की गई। सीएचसी में लोगों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसपर भी चर्चा की गयी। बैठक में डेंगू समेत अन्य बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में हाइकिंग कर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने, पंचायत द्वारा फॉगिंग मशीन चलवाने, एंटी लार्वा छिड़काव करने, आयुष्मान योजना के तहत सबर और अन्य टीबी मरीज का उपचार करने के निर्णय लिए गए। 7-8 अगस्त को सीएचसी पहुंचे मरीज का उपचार नहीं होने की शिकायत पाकर निर्णय लिया गया कि उक्त दिन ड्यूटी में रहे चिकित्सक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन रोका जाएगा।
प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रतिदिन खोलने और संबंधित उप केन्द्र के एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी रहकर उपचार करने सुनिश्चित करने की बात कही गयी। बैठक में डॉ. झुलन दास, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, नपं के सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, प्रणव बेहुरिया झामुमो के गौतम दास समेत अन्य उपस्थित थे।