L19/Sahibganj : साहिबगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यह घटना अपहरण की है। दरअसल, अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद बैंक खाते में ऑनलाइन फिरौती लेकर व्यक्ति ने अपहरण किये गये को बख्श दिया। मामला साहिबगंज के कोटालपोखर थाना क्षेत्र में घटी है जिसकी पूरी जानकारी रविवार को मिली। इस क्षेत्र के निवासी अफजल हुसैन का बदमाशों ने पश्चिम बंगाल से शुक्रवार को अपहरण कर लिया था। अफजल एक बीज और कृषि उपकरण के विक्रेता हैं।
इस घटना के बाद अफजल के छोटे भाई अनवर आलम ने शनिवार की देर रात कोटालपोखर थाने में आवेदन दिया था। अनवर ने पुलिस को बताया कि उन्हें शुक्रवार की रात 11 बजे अफजल हुसैन के मोबाइल से उनके दूसरे भाई जोहर आलम को मोबाइल पर फोन आया। फोन उठाने पर उधर से बदमाशों ने कहा कि हमने तुम्हारे भाई अफजल को उठा लिया है। अगर जिंदा वापस चाहते हो तो 40 लाख रुपये नकद हावड़ा पहुंचा दो। इसके बाद अफजल के ही नंबर से भाई मनोवर आलम को फोन कर फिरौती की रकम मांगी गयी। 10 जून की शाम 6.15 बजे अफजल के नंबर से मनोवर आलम को फिर से बदमाशों ने फोन कर 15 लाख मांगे।
मगर, इन बदमाशों के बताये गये बैंक खाते में 2 लाख 90 हजार रुपए भेजा गया, जिसके बाद बदमाशों ने अफजल हुसैन को हावड़ा में छोड़ दिया। फिलहाल, कोलकाता के गोलाबाड़ी थाना में अफजल से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह अपहरण है या लेन-देन का मसला है, इस संबंध में विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।