एल19. झारखंड विधानसभा का एक महीने तक चलनेवाला बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र को लेकर रविवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यूपीए घटक दलों की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायकों को बुलाया गया है. शाम चार बज कर 30 मिनट पर बुलायी गयी बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के प्रश्नों का सही तरीके से उत्तर देने और सीएम प्रश्न काल से लेकर अन्य सवालों पर सरकार का जवाब बेहतर तरीके से देने की रणनीति बनायी जायेगी. इसके अलावा सत्र के सुचारू रूप से संचालन को लेकर भी विमर्श किया जायेगा. तीन मार्च को राज्य सरकार की तरफ से बजट विधानसभा के पटल पर रखा जायेगा. इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जायेगी. उधर विपक्षी दल भाजपा, आजसू की संयुक्त बैठक सोमवार 27 फरवरी को होगी. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राजग गंठबंधन दल के विधायकों को सूचित कर दिया गया है. विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने समेत स्थानीय सह नियोजन नीति, सरकारी की नाकामी, घोटाले बाजों के खिलाफ कार्रवाई करने, बिल्डिंग बाय लाज में संशोधन, पलायन तथा अन्य मुद्दों पर नीति बनायी जायेगी.