L19/Sahibganj : साहिबगंज से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक हत्या करने की घटना सामने आयी है। यह मामला साहिबगंज के तीनपहाड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत सांवलापुर सड़क टोला गांव में को घटित हुआ। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने घर के आंगन में खटिये पर लेटी महिला का गला रेतकर जान ले ली। वहीं, महिला की चीख सुनकर निकले पति पर भी हत्यारे ने जानलेवा हमला किया। हत्या के मामले में पति ने सिरिल सोरेन नामक व्यक्ति पर आरोप लगाये हैं। वहीं, मृतका की पहचान 65 वर्षीय रंधावन टुडू के तौर पर हुई है।
इधर, घटना की सूचना पाकर तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, एएसआई पंचनंद दास, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, पीड़ित परिवार ने हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में आरोपी ने रंधावन की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। मृतका के पति ने बताया कि पत्नी की चीख सुनने के बाद उसने हत्यारे को पकड़ने की भी कोशिश की, मगर हत्यारे ने उस पर भी प्रहार कर दिया। चश्मदीद गवाह के रुप में पति ने पुलिस को विवाद का मसले की भी वजह बतायी।
मृतका के पति शिवलाल ने पुलिस को बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बदले जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसके एवज में मुआवजे की राशि मिली थी। इसी राशि के बंटवारे को लेकर गोतिया से विवाद चल रहा था। हत्यारोपी सिरिल मुआवजे की राशि में बराबर पैसा चाहता था, मगर अधिग्रहण में उसके हिस्से की ज्यादा जमीन होने के कारण शिवलाल ने पैसे देने से इंकार कर दिया। शिवलाल ने यह भी कहा कि उसकी केवल 3 बेटियां है, इसलिए बेटा नहीं होने पर हत्यारोपी मेरी संपत्ति में भी दावा करता था। यही बाद में रंधावन की हत्या की वजह बन गयी।