रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एचईसी स्थित पुराना विधानसभा मैदान, धुर्वा में श्री राम लला पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस वर्ष, पंडाल को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के अद्वितीय स्वरूप में सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। राज्यपाल ने सभी राज्यवासियों को नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे। उन्होंने सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए राज्य की तीव्र गति से प्रगति हेतु प्रार्थना की।
उक्त अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा सदस्य सी.पी. सिंह तथा विधानसभा सदस्य नवीन जयसवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालुगण उपस्थित थे।पंडाल निर्माण के समय कई तरह का व्यवधान का सामना समिति को करना पड़ा था ।स्थानीय जगन्नाथपुर थाना ने तकनीकी कारणों से रोक लगा दी थी ।लोगो के बीच चर्चा तरह तरह से होने लगी थी।समिति ने रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के शीर्ष पदाधिकारीगण से मार्गदर्शन ली।पूजा समिति के संरक्षक मुनचुन राय और कुणाल अजवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पूजा और पंडाल निर्माण में आ रहे व्यवधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया । मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने तत्काल हस्तक्षेप कर सभी व्यवधान का हल कर पंडाल निर्माण का कार्य आरम्भ करा दिया ।इस कार्य में हर लोगो ने सराहनीय भुमिका निभाई। पंडाल का निर्माण जिस तरह किया गया है वह देखने पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का स्वरूप से मिलता जुलता है ।आज पंडाल उद्घाटन के बाद से हजारों-हजार श्रद्धालू ने पंडाल के दर्शन के लिए कतारबद्ध देखे गये।
अयोध्या के श्री राम मन्दिर की तर्ज में बनाया गया मां दुर्गा पूजा पंडाल का राज्यपाल ने किया विधिवत उद्धाटन
Leave a comment
Leave a comment