L19/DESK : शुक्रवार को झारखंड मानसून सत्र स्थगित होने के बाद सोमवार 28 जुलाई से चलने की उम्मीद है। मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी,जिसमें नियोजन नीति और रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक मोर्चा खोलेंगे साथ ही सरकार को सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।इस बीच आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा जायेगा। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। पहली पाली में प्रश्नकाल के बाद सरकार अनुपूरक बजट पेश किया जाना है। दूसरी पाली में पक्ष-विपक्ष इस अनुपूरक बजट पर चर्चा करेंगे।
सोमवार को सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है,जिसमें विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। विपक्ष हेमंत सरकार से तीखे सवालों के साथ पहुंचेगी और राज्य में बढ़ते अपराध, खराब होती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।