L19 DESK : रांची नगर निगम के उगाही दस्ते (इंफोर्समेंट टीम) के वेतन में सरकार 8,85,955 रुपये का भुगतान करती है। इनमें से 17 लोगों को 21155 रुपये का मानदेय दिया जाता है, वहीं 31 को 17 हजार रुपये की दर ससे महीने का मानदेय दिया जाता है। कुल मिला कर यह मानदेय प्रत्येक महीने दी जाती है। उगाही दस्ते के लोग इंफोर्समेंट टीम लगे स्टीकर से युकत वाहन में घूमते हैं। वैसे भी इनका काम सड़क के किनारे दुकानों को लगाने से मना करना है।
पर इनकी मनमानी इतनी अधिक बढ़ गयी है कि वे व्यक्तिगत आवासों मं जाकर उगाही का काम करते हैं। जमीन संबंधी दस्तावेज मांगते हैं। कई दुकानदारों की सीधी शिकायत मेयर आशा लकड़ा तक से की है। मेयर के कहने पर एक दर्जन से अधिक इंफोर्समेंट टीम के अफसरों को हटाने की अनुशंसा तक की गयी है। पर इस दिशा में अपर नगर आयुक्त ने कोई कार्रवाई तक नहीं की है।
इंफोर्समेंट टीम के नीरज कुमार सिंह औऱ अन्य के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। नगर निगम के जन सूचना पदाधिकारी इंफोर्समेंट टीम के खिलाफ मांगी जानेवाली जानकारी भी नहीं देते हैं। दीपेश कुमार निराला नामक एक समाजसेवी ने 10 फरवरी 2-23 को इंफोर्समेंट टीम से जुड़े नौ बिंदुओं पर सूचना मांगी थी।
पांच अगस्त 2022 को मेयर आशा लकड़ा ने इंफोर्समेंट टीम के कार्यों की समीक्षा के उपरांत प्राप्त शिकायतों के आधार पर 12 लोगों को निकालने की अनुशंसा की थी। बावजूद इसके इंफोर्समेंट टीम को पुलिस के समान वर्दी सरकार ने उपलब्ध करायी है। इसका पुलिस महकमे में भी विरोध हुआ है।
कौन-कौन हैं इंफोर्समेंट टीम का हिस्सा
इंफोर्समेंट टीम में कुल 48 लोग हैं। इनमें राम वृत महतो, अजीत कुमार सिंह, विनोद टोप्पो, सुरेंद्र मिस्त्री, अनिल कुमार महतो, अख्तर हक, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश प्रसाद साहू, गजेंद्र कुमार, जाकी तनवीर, संजीव कुमार संजय, रवि शेखर राय, दिगंबर भगत, मनोज कुमार सिह, शिव नंदन गोप, संतोष रजक और जीतेंद्र कुमार दुबे शामिल हैं।
इन लोगों को 21125 रुपये मानदेय दिया जाता है। वहीं चालबाज मनीष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अजीत मेहता, अमरजीत प्रसाद सिंह, रिंकु चौधरी,. अमरेंद्र कुमार, रंजीत टोप्पो, सूरज टोप्पो, मिंटू कुमार पांडेय, चंदन कुमार, सुभाष टोपो, हीरा लाल मुंडा, दुर्गेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, लिबोनार्ड बाड़ा, विशाल कुमार, मनोज कुमार, बबलू कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार आलोग, संजय कुमार, शिव कुमार, व अन्य शामिल हैं।