L19 DESK : सुधा सिने मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन 17 दिसम्बर 2023 (रविवार) को “होटल द रासो” ( 3 स्टार) बिरसा चौक, खूंटी रोड, रांची में किया जाएगा। इस समारोह के विशेष आकर्षण हॉलीवुड एक्टर इनार हराल्डसन ( ENAR HARALDSSON) एवं बॉलीवुड एक्टर रमेश गोयल (बॉलीवुड में 50 वर्षों का अभिनय सफ़र) होंगे। इसके अलावा आर. नरेंद्र ( पॉलीवुड वरिष्ठ कलाकार) ,डॉ जे.सी. राज़ (मलयालम गीतकार) ,देवेश तांती (कहानीकार), सतीश दास (खोरठा सिंगर), मोनिका मुंडू (झारखंड की स्वर कोकिला ), सतीश दास (वरिष्ठ पीआरओ, बॉलीवुड), झरना चक्रवर्ती (वरिष्ठ कलाकार) ,अनीता सिंह ( वरिष्ठ कलाकार) शामिल हैं जिन्हें “वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड 2023 ” से सम्मानित किया जाएगा।
भारत के प्रदेशों से एवार्ड के रूप में क्रमशः बेस्ट निर्माता, निर्देशक, एक्टर, गायक, कहानीकार, गीतकार, नाटककार, कैमरा मैन, संगीतकार को सम्मानित किया जा रहा है। इस पुरस्कार हेतु न्यूनतम आयु 50 वर्ष एवं फिल्म कला क्षेत्र में 25 वर्ष का कार्य अनुभव एवं योगदान सुनिश्चित किया गया है। इस ओटीटी चैनल की एम.डी. शबनम राज एवं सी.ई.ओ प्रभात राज है इसके अलावा कंपनी के अन्य डायरेक्टरों में पियूष राज एवं प्रियांशु राज मुख्य हैं। देश के मुख्य शहरों में मसलन मुम्बई, दिल्ली कोलकाता, बनारस, भोपाल, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, नार्थ ईस्ट इंडिया, पटना, गुवाहाटी रांची, जालंधर, अहमदाबाद, जयपुर में कुल 67 राज्य स्तरीय कार्यकारी प्रमुख एवं जिला कार्यकारी सदस्य को पदस्थापित किया गया है।
ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा के सीईओ प्रभात राज ने कहा कि यह भारत की प्रथम ऐसी कंपनी है जो 30 भाषाओं मसलन हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू आदि शामिल हैं। वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा Android मोबाइल एवं टी.वी. पर उपलब्ध है एवं बहुत जल्द ही यह एप्पल मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाएगा ।