L19/Ranchi : रांची प्रेस क्लब का मीडिया फुटबॉल कप प्रतियोगिता चल रहा है। जिसमें पहले सेमीफाइनल में टीम शंख ने मयूराक्षी व दूसरे सेमीफाइनल में दामोदर ने टीम अजय को हरा कर फाइनल में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि लीग मैच में शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम शंख ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम मयूराक्षी को 2-0 से हराकर मीडिया कप फुटबॉल 2023 के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला टीम दामोदर से होगा। दामोदर ने दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय को 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाया।
बता दे की मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में रिजवान आरिफ के गोल की बदौलत मैच के 18वें मिनट में शंख ने बढ़त बनाई। मध्यांतर तक यही स्कोर बरकरार रहा। मध्यांतर के बाद जिलानी ने 34वें मिनट में गोल दाग कर शंख को 2-0 से आगे कर दिया। अंततः मैच इसी स्कोर पर खत्म हुआ। प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मैच में शानदार ओवरऑल प्रदर्शन करने वाले नूतन तिर्की को दिया गया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम दामोदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम अजय को 2-1 से हराया। मैच के 6 मिनट में मोनू ने शानदार मैदानी गोल दाग टीम दामोदर को बढ़त हासिल हुई। 32वें मिनट में संदीप ने मोनू के पास पर एक और गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी दस मिनटों ने टीम अजय ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 39वें मिनट में जीतेन्द्र के गोल की बदौलत मैच में वापसी की संभावना जगाई लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच शानू के शानदार रक्षण की बदौलत ये संभव नहीं हो पाया। टीम दामोदर ने 2-1 से मैच जीत फाइनल में जगह बनाई। मैच का आखिरी मुकाबला रविवार शाम 7.30 बजे से दुधिया रौशनी में खेला जाना है।