BOKARO : बोकारो के कसमार स्थित पीएमश्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्कूल के छात्रों सहित शिक्षकों द्वारा कथित अश्लील गाने पर नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित 6 कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने इसे गंभीर मामला मानते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फारुक अंसारी, शिक्षक प्रशांत ओझा, अशोक रजवार, धनंजय कुमार, लिपिक सुदीप शर्मा एवं प्रयोगशाला सहायक रिशु कुमार को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के डीसी सर कैसे कराएंगे चास नगर निगम का चुनाव, आपके एसडीएम को तो पता ही नहीं है कब से शुरू होगा नामांकन?

डीईओ ने बताया कि कसमार हाई स्कूल पीएमश्री के रूप में चिन्हित हुआ है और केंद्र सरकार इन विद्यालयों में विशेष फोकस करते हुए हर सुविधाएं उपलब्ध कराती है, ऐसी स्थिति में स्कूल के शिक्षकों व कर्मियों द्वारा किया गया यह कृत्य अशोभनीय के साथ निंदनीय भी है. इसी संदर्भ में उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए शो कॉज किया गया है. इसके लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो नियमानुसार उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : ACB ने निलंबित IAS विनय चौबे के सीए से की दिनभर पूछताछ करोड़ों की संपत्ति का मांगा ब्योरा
