L19/DESK : कोकर सब्जी बाज़ार के लिए डिस्टलरी पुल के पास बने वेजिटेबल मार्केट की छत पर शेड बनाकर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने की योजना पर निगम ने काम शुरू कर दिया है। बीते दिनी से लगातार सब्जी विक्रेता के आंदोलन को देखते हुए नगर निगम ने छत के चारों ओर लोहे का ढांचा बनाकर शेड बनाने का काम शुरू कर दिया है।शेड बनाने का कार्य दो तीन दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा। शेड निर्माण के बाद अगले सप्ताह सब्जी विक्रेताओं को लॉटरी के माध्यम से यहां जगह दी जाएगी, ताकि वह सड़क से हटकर सब्जी बाज़ार की छत पर ही दुकान लगाएं।
इधर निगम ने दुकानदारों की सुविधा के लिए पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था देने का आसवशन दिया है। बीते दो तीन महीनों से लगातार निगम इंफोर्समेंट टीम द्वारा सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं के ऊपर कार्रवाई की जा रही है,वहीं सोमवार को भी इंफोर्समेंट टीम व दुकानदारों में नोकझोंक हुई। कुछ दुकानदार इंफोर्समेंट टीम के सदस्यों की करतूत को अपने कैमरे में कैद करने लगे, लेकिन उन्होंने मोबाइल छीन कर वीडियो और फोटो भी डिलीट करवा दिए।
इस संबंध मे लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर सोमवार को नेशनल हॉकर फेडरेशन और फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक शशि रंजन से मिले,इन प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिरसा समाधि स्थल के बगल की खाली जगह पर सब्जी विक्रेताओं को दो लेन में दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। अब देखना है कि निगम कितने दिनों मे और कितने लोगों को सब्जी मार्केट मे दुकान मुहैया करा पाती है।