L19/Ranchi : राजधानी के लालपुर वेजिटेबल मार्केट का हाल पहली बारिश में ही बदतर हो गय़ा है। इसके उद्घाटन के 6 महीने ही हुए हैं और इसकी छत और दीवारों से पानी रिसने लगा है। पानी रिसने की वजह से छत और साइड की दीवारों से पपड़ी उखड़ने लगी है। पानी रिसाव के कारण दीवारों में लगे कई इलेक्ट्रिक बोर्ड भी उखड़ चुके हैं। कई जगह छत व दीवारों को बांस से सहारा दिया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इस वेंडर मार्केट का निर्माण 5.17 करोड़ की लागत से करायी गयी है।लेकिन मंगलवार को आधे घंटे की बारिश ने इस मार्केंट की पोल खोल दी है।
नगर निगम द्वारा ना तो मार्केट के डिजाइन पर ध्यान दिया गया, ना ही इसमें अच्छा मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया। नतीजतन मार्केट के बने सालभर भी नहीं हुए और इसकी हालत खराब होने लगी है। वहां के दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दौरान छत और सड़क की तरफ से पानी बह कर सीधा मार्केट की तरफ आने लगता है। इतना पानी एक साथ आने की वजह से दोनों तरफ से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।