L19 DESK : झारखंड के टेट पास अभ्यर्थी सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया को अब न्यायालय में चुनौती देंगे. इसकी रणनीति तय कर लिया है. इस मामले को लेकर टेट पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बैठक किए. सभी पांचों प्रमंडल के टेट पास अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन बैठक किए. सभी ने एक स्वर में सहायक आचार्य नियुक्ति विज्ञापन का विरोध किया. इससे कोर्ट में चुनौती देने की बात किया गया. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति की प्रदेश कमेटी ने यह जानकारी दी. इस बैठक में इरी ताल महतो, मिथिलेश उपाध्याय, संजय मेहता, प्रमोद कुमार मोहन मंडल, सीमांत घोषाल, मनोज शर्मा, मीना कुमारी महेश मेहता, मजहर आलम, मिथिलेश यादव सज्जाद अंसारी, नफीस अख्तर, मुख्तार अंसारी मौजूद थे.
बैठक में लिया गया निर्णय:-
- सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये.
- सहायक आचार्य नियुक्ति का सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाएगा. प्रत्येक जिले में एक सभा कर इसकी प्रति को जलायी जायेगी.
- सत्ता पक्ष के सभी विधायकों का विरोध किया जाएगा. सहायक आचार्य नियुक्ति की खामियां उसके सामने रखी जायेंगी. उनसे आनेवाले मॉनसून सत्र में इसका विरोध करने की मांग करेंगे.
- विपक्षी विधायकों को सहायक आचार्य नियुक्ति की त्रुटि को उजागर करते ज्ञापन सौंपा जाएगा. आने वाले मॉनसून सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का आग्रह करेंगे.