L19/Bokaro : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतांक जारी है। शुक्रवार की रात को हाथियों ने ऊपरघाट के पोटसो पंचायत क्षेत्र में तबाही मचाई। शनिवार को दिन भर 32 हाथियों का झुंड पोटसो के जंगल में अपना जमावड़ा बनाए रखा । शुक्रवार की रात को हाथियों ने गोरमारा में खडम सिंह का घर तोड़ दिया। इसके बाद पोटसो के गिरिधारी महतो का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और लगभग दो क्विंटल चावल, मकई आदि खा गये।
घर में रखी एक मोटरसाइकिल (जेएच 09 एएच 4417) को भी पैरों से रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के आने के पहले घर में मौजूद गिरिधारी महतो की पत्नी संतोषी देवी व पुत्री रूबी देवी ने भाग कर जान बचायी। हाथियों ने पोटसो के टेको महतो व कुला रविदास का घर भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
लालचंद महतो की बारी की चहारदीवारी तोड़ कर मकई की फसल को रौंद दिया। भवानी में डालोराम महतो, सालुख महतो व परमेश्वर महतो के खेतों में लगी धान तथा धानेश्वर महतो की अरहर व बादाम की फसल को बरबाद कर दिया। पोटसो के अलावा सुरही, भवानी, अरगामो, खरपिटो, अहारडीह, ताराटांड़ आदि गांवों के ग्रामीण हाथियों के आतांक से काफी दहशत मे है।