Telecom:देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां RELIANCE JIO और AIRTEL की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रिचार्ज प्लैन महंगे करने के बाद अब जल्द ही इनका सफाया हो सकता है। 4G internet के लिये अब लोग दूसरे विकल्प अपना सकते हैं। दरअसल, बीते दिनों jio और airtel द्वारा recharge plan महंगे किये जाने के बाद लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। एक बार फिर से लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl की तरफ रुख कर रहे हैं। हालाकि इन दिनों में bsnl ने अपनी 4G internet की सुविधा बाजार में लॉन्च कर दी हैं। लेकिन bsnl के साथ अकसर ये दिक्कत रहती है कि इसकी इंटरनेट सर्विस बहुत slow रहता है। लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से भी जल्द ही निजात मिलने वाला है।
Tata BSNL शुरू करेगा देश के 1000 गांवों में 4G इंटरनेट सेवा
Ratan tata की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और bsnl मिलकर देशभर के गांव गांव तक तेज गति वाली इंटरनेट सुविधा पहुंचाने का काम करेंगे। सरकारी कंपनी BSNL को टाटा की कंपनी से बड़ी मदद मिलने वाली है। बीते दिनों TCS और BSNL के बीच 15,000 करोड़ रुपये का सौदा भी हुआ है। दोनों मिलकर देशभर के 1000 गांवों में 4G इंटरनेट सर्विस की शुरुआत करेंगे। इस वजह से जल्द ही लोगों को और भी फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
भारत के 4 क्षेत्रों में डेटा सेंटर
टाटा भारत के 4 क्षेत्रों में डेटा सेंटर भी बना रहा है, जिससे देश में 4G इन्फ्राहस्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। वहीं, BSNL की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है.
जुलाई में jio airtel के plan हो गया महंगा
भारत में जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे-वैसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। TRAI ने कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उसने बताया था कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 93 करोड़ 61 लाख हो गई है। यह संख्या आने वाले समय में भी लगातार बढ़ती हुई देखी जाने वाली है। देश में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या के कारण टेलीकॉम कंपनियों के व्यापार में वृद्धि देखने को भी मिल रहा है। फिलहाल देश में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम कंपनियां हैं, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में मात्र bsnl शामिल है, जिसका क्रेज समय के साथ खत्म होता चला गया. वजह रही जियो और एयरटेल द्वारा घर घर तक फास्ट इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना। वोडाफोन आईडिया भी इस रेस में पीछे नहीं रहा। लेकिन इसी साल जुलाई के पहले सप्ताह में तीनों ने अपने रिचार्ज प्लैन काफी महंगे कर दिये, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ आ पड़ी। इंटरनेट सर्विस का लुत्फ उठा पाना अब कई लोगों के लिये चिंता का विषय बन गया है। खास कर गरीबों और विद्यार्थियों के लिये। जियो ने अपने रिचार्ज प्लैन में 12 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की। इस दौड़ में एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने पीछे न रहते हुए 10 से 21 फीसदी तक अपने अपने रिचार्ज प्लैन को महंगा कर दिया। इस वजह से कई लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl का रुख करने लगे हैं। बहुत से लोगों ने महंगे प्लान्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए bsnl में अपना नंबर पोर्ट करवाने की बात कही है। सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर भी बीते कई दिनों से #PortBSNL ट्रेंड कर रहा है। लगातार अपील की जा रही है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को पुनः खड़ा करने में सहयोग करें, ताकि निजी कंपनियों की तानाशाही खत्म हो सके।
लिहाजा, BSNL की मांग लगातार बढ़ रही है। हर रोज हजारों निजी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक अपना नंबर BSNL में पोर्ट करते देखे जा रहे हैं। ये स्थिति झारखंड की भी है। हाल ही में BSNL के अधिकारियों द्वारा ऐसी जानकारी प्रदान की गई है कि देश में रोजाना BSNL के ग्राहकों में 8 से 10 हजार की वृद्धि हो रही है। इनमें से कुछ नए ग्राहक है तो वहीं कुछ ऐसे ग्राहक भी हैं जो अपना सिम पोर्ट करा कर BSNL को चुन रहे हैं। BSNL में बढ़ते हुए ग्राहकों से ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में BSNL एक बार फिर टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो जियो, एयरटेल औऱ वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इनकी अस्तित्व पर खतरा भी मंडरा सकता है।