RANCHI : झारखंड कैडर के 1994 बैच की IPS तथा मिश्रा झारखंड DGP के पद पर नियुक्त हुई है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक DGP चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025 को 29 दिसंबर 2025 को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक द्वारा किए गए संशोधित प्रावधान के तहत तदाशा मिश्रा को झारखंड डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा के आंदोलन का असर : साहिबगंज – हावड़ा इंटरसिटी में 5 जनवरी से जुड़ेगा एसी कोच
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पुलिस प्रमुख के चयन व नियुक्ति के लिए आठ जनवरी को एक आदेश जारी किया था. उसी आदेश के तहत तदाशा मिश्र की नियुक्ति डीजीपी के पद की गई है. वह अगले दो साल तक झारखंड पुलिस प्रमुख के पद पर काम करेंगी.
