L19 DESK : झारखंड की बेटी सुषमा टोप्पो को आगामी चौथा राष्ट्रीय रैंकिंग रोड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रेफरी के रूप में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चयनित किया गया । सुषमा चौथा राष्ट्रीय रैंकिंग रोड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रेफरी की रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी ।
यह प्रतियोगिता 1 जून से 5 जून तक खेलगांव रांची में आयोजित किया जाएगा। सुषमा अपनी मेहनत और लगन के कारण धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। वह स्केटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी है। पिछले कई सालों से कोच और रेफरी के रूप में झारखंड में अग्रसर रही है।
बता दें कि सुषमा की पारिवारिक और आर्थिक समस्या बचपन से काफी मुश्किल भरा रहा है। जब वह बहुत छोटी थी, तभी उसके पिता का निधन हो गया था। उसकी माँ दिहाड़ी मजदूरी करते हुए परिवार का भरण – पोषण करती आयी है। सुषमा की आर्थिक सहायता और उसकी पढ़ाई – लिखाई में रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव सुमित शर्मा का हांथ रहा है। सुषमा को राष्ट्रीय रेफरी चुने जाने पर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह और सचिव सहित अन्य ने बधाई दी ह।