L19/DUMKA : सिद्धों कान्हु विश्व विद्यालय के छात्र समन्वय समिति के छात्र छात्राओं ने वर्तमान सरकार के 60-40नियोजन नीति का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र उपायुक्त दुमका रवि शंकर शुक्ला को सौंपा । इसके पुर्व एसपी कालेज से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदरशन किया । सैकड़ों छात्र छात्राओं ने महारैली के तहत एसपी कालेज से पैदल विरोध प्रदरशन करते हुए समाहरणालय पहुंचे । उपायुक्त को सौपें गये ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने सरकार से यह मांग किया हैं कि 60-40नियोजन नीति को निरस्त किया जाय । छात्रों ने मूल झारखंडी युवाओं की भावना को ध्यान में रख नियोजन नीति बनाने की मांग की ।