L19/Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी की बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने से विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गयी। यह घटना बुधवार के सुबह 10.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि छात्र बिल्डिंग का हिस्सा टूटकर गिरने के वक्त वहीं मौजूद था और उसकी जद में आ गया। टूटा हुआ हिस्सा छात्र के सिर पर लगा जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वहां उपस्थित अन्य छात्र घायल को अस्पताल ले गये। मगर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही छात्र की मृत्यु हो गयी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वहां मौजूद आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रामगढ़ के रहने वाले संतोष के तौर पर हुई है। वह सिविल इंजीनियंरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि संतोष बाकि दिनों की तरह बुधवार को भी सेंट्रल लाइब्रेरी पढ़ने के लिये गया था। लाइब्रेरी के बाहर वह साइकिल खड़ा कर ही रहा था कि उसी वक्त लाइब्रेरी के बिल्डिंग का हिस्सा टूटकर छात्र पर गिर गया। इससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान ही छात्र की मृत्यु हो गयी।