L19 DESK : हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के गुली औरा जंगल से पुलिस ने 29 लाख रुपये की अवैध अंगरेजी शराब जब्त की है। जंगल के पास से यह शराब एक ट्रैक्टर और पास की एक झाड़ी से बरामद की गयी है। बरामद किए जाने के बाद सभी शराब को चौपारण थाना लाया गया है, थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शराब तस्करों द्वारा जब्त की गयी शराब को बिहार में खपाने की योजना थी।
हजारीबाग के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के गुली औरा जंगल में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। इसके बाद डीएसपी आसिफ इकराम के नेत-त्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें चौपारण थाना के थाना प्रभारी, सहायक अवर निरीक्षक और क्विक रिस्पांस टीम तथा सैट-63 के जवानों को शामिल किय गया। पुलिस की टीम ने गुली औरा जंगल पहुंचने पर पाया कि एक ट्रैक्टर पर कुछ लोग अंगरेजी सशराब के कार्टून की लदाई कर रहे हैं, पुलिस को देखते ही सभी भाग गये। पुलिस ने बाद में ट्रैक्टर के पास जाकर तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में ट्रैक्टर पर लदे एवं कुछ दूर झाड़ी में छिपाये इंपीरीयल ब्लू कंपनी का 365 कार्टन जिसमें कुल 7,188 बोतल पाया गया। बाजार में जब्त शराब की कीमत 29 लाख रुपये होने का दावा किया गया। जब्त शराब में इंपीरीयल ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 131 पेटी के 1572 बोतल, 375 एमएल का 234 पेटी के 5616 बोतल अवैध शराब शामिल है। इस शराब को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था। चौपारण थाना काण्ड संख्या 288/23 उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। काण्ड में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान की जा रही है।