L19/Ranchi : ईद को लेकर झारखंड पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मुख्यालय के आदेश पर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस निगरानी कर रही है। ईद के मौके पर राज्य के 24 जिलों में 6 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस जवान 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक तैनात रहेंगे। इसके साथ ही, रांची और जमशेदपुर में खास तौर पर बम निरोधक व आंसू गैस स्क्वैड की तैनाती की गई है।
इसके अलावा, शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदिग्धों की निगरानी के लिए झारखंड पुलिस की खुफिया एजेंसी भी ऍक्टिव मोड पर है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस समय रहते त्वरित कार्रवाई करेगी।
इस साल रामनवमी की विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जमशेदपुर, साहिबगंज और रांची जिले पर सुरक्षा बलों की निगरानी खास तौर पर रखी गयी है। किसी भी तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। राज्य के प्रमुख नमाज अदा किये जाने वाले मैदानों में सिविल ड्रेस में स्पेशल ब्रांच और बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी।