L19 DESK : सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता राज्य सरकार आयोजित करेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसका आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता 16 और 17 नवंबर को दिन के 11 बजे शुरू होगी। प्रतियोगिता रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव में आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के जिलास्तरीय विजयी टीमें देशभक्ति की धुन में मनमोहक बैंड प्रस्तुति देंगी। इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं का अलग-अलग ग्रुप होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रत्येक जिले से एक एक बेस्ट बैंड का चयन किया जाएगा। एक टीम में 25 सदस्य होंगे।
हर टीम को बैंड प्रस्तुति के लिए अधिकत्तम सात मिनट का समय मिलेगा। विजयी दल का चयन सशस्त्र सैन्य बल, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल से जुडी निर्णायक मंडली करेगी। प्रतिभागियों को रांची में रहने खाने की व्यवस्था रहेगी। धीरसेन सोरेंग ने बताया कि विभाग का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता कराने के पीछे का मकसद स्कूली बच्चों के हुनर को करियर अवसर के रूप में विकसित करने की सोच है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजयी दल का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
इसके पूर्व विजयी दल को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्यस्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 में स्कूली बच्चों की प्रतिभा और देशभक्ति की धुनों से सुसज्जित बैंड दल की प्रस्तुति का आनंद लेने के लिए आम लोगों का प्रवेश निःशुल्क होगा। 16 नवंबर को दिन के 11 बजे से आम लोग भी इस प्रतियोगिता का आनंद खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में ले सकेंगे। राज्यस्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 से पहले जिला स्तर पर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं उसके आधार पर राज्य कार्यालय द्वारा तैयार गाइडलाइन्स के पालन हेतु सभी जिलों को पत्र भेजा जा चुका है। जिलास्तरीय इंटर बैंड प्रतियोगिता द्वारा चयनित बैंड दल की जानकारी 14 नवंबर तक राज्य कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।