L19/Ranchi : राज्य में 36 अचंल अधिकारियों का ट्रांस्फर और पोंस्टिंग किया गया। लम्बे समय से इंतजार कर रहे कई अफसरों को सीओ बनाया गया। प्रताप मिंज काे बेडो, राकेश भूषण सिंह को भंडरिया, सुनील कुमार को नगरऊंटारी, सुनील कुमार को, खरौंघी, मो.आफताब आलम को कांडी, धनंजय गुप्ता को हुसैनाबाद, कृष्ण मुरारी तिर्की को सतबरवा, यामुन रविदास को हरिहरगंज, रणवीर कुमार को मोहम्मदगंज, तृप्ति विजया कूजूर को बालूमाथ
वहीं पंकज कुमार को पेशरार, अनिल कुमार को चतरा सदर, कमल किशोर सिंह को कोडरमा सदर, राकेश सहाय को गिद्धौर,शुंभ राम को कुंदा,शाशिभूषण सिंह को हजारीबाग सदर,रवींद्र कुमार पांडेय को डोमचांच, कमलेश उरांव को ठेठइटांरग, मधुश्री मिश्रा को जलडेगा, अनुप कच्छप को कोलेबिरा, समीर कच्छप को बांसजोर, मनोज कुमार को जमशेदपुर, दीपक प्रसाद को ईचागढ़, विकास आनंद को पुटकी (धनबाद), रवी कुमार को टुंडी, सुदीप एक्का को बलियापुर, राजेश डुगंडुंग को बेंगाबाद, संजय पांडेय को जमुआ,विकास कुमार को काठीकुंड, अशाोक कुमार सिन्हा को राजमहल, आलोक वरण केसरी को ठाकुरगंगटी, केदार नाथ सिंह को बोआरीजोर, अमृता कुमारी को मनोहरपुर, पुष्पक रजक को पौडेयाहाट, खगेन महतो को महागामा, संतोष कुमार शुक्ला को लिट्टीपाड़ा का सीओ बनाया गया । बता दे कि इससे संबघित भू- राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं।