L19. आज विधानसभा में हर घर नल जल योजना पर तीखी बहस छिड़ गयी । राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का पछ लेते हुए मंगल कालिन्दी ने अपने एरिया में पानी की योजना के बारे में बता रहे थे, तभी भानू ने कहा कि यह योजना केंद्र की है। इस बात को सुनते ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर गुस्सा हो गए और कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे कि यह केंद्र की योजना है। इन योजनाओ में राज्य सरकार की भी 50% हिस्सेदारी है तो केवल केंद्र की योजना कैसे हुई। इसी बिच कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि सारी एजेंसीयां आपके है। यह सब आपके समय के अफसर रहे हैं, आप सीबीआई हो या ईडी जांच करा लें।