RANCHI : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर 16 जनवरी को सभी 48 नगर निकाय के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने बैठक की. इस बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में हुई बैठक व ट्रेनिंग कार्यशाला में निकाय चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई. चुनाव आयुक्त ने निकाय चुनाव में निर्वाची पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : चास नगर निगम में नए चेहरे की चर्चा तेज, निमाई महतो को भावी प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा
अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत
चुनाव आयुक्त ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के नामांकन के समय और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इन मामलों में निवाची पदाधिकारी की भूमिका बहुत अहम हो जाती है इसलिए उन्होंने सभी पदाधिकारी को आयोग द्वारा जारी निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश 2026 का अध्ययन कर लेने का निर्देश दिया. ताकि छोटी से छोटी बात भी विवाद का रूप न ले.

आचार संहिता का बेहतर अनुपालन हो
उन्होंने आगे कहा की काउंटिंग का चरण बहुत महत्वपूर्ण होता है जिसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की जरूरत है. आचार संहिता लागू होने के बाद उसका अनुपालन बेहतर ढंग से हो इसकी भी जिम्मेदारी सभी पदाधिकारी की होगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : विश्व आर्थिक मंच में झारखण्ड की भागीदारी : भारत के विकास के लिए टर्निंग प्वाइंट
