L19/DESK : राज्य की राजधानी सहित विभिन्न जिलों में लगातार बढ़ते अपराध और खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपी। इस ज्ञापन में लिखा कि “राज्य में बढ़ते गैंगवार,अपराध,हत्या,लूट,बलात्कार की घटनाओं से आम जनता दहशत में है। ऐसा लग रहा जैसे राज्य में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। अपराधी जब चाहें,जहां चाहें किसी की भी बेधड़क हत्या करने में सफल हो रहे हैं। दूर दराज के गांव ,जिले क्या राजधानी रांची अपराधियों की गिरफ्त में है। विशेष कर चतरा,लातेहार,रामगढ़,हजारीबाग,और रांची का कोयलांचल क्षेत्र अपराधियों , शूटरों का अड्डा बन चुका है।जेल से वसूली जा रही है रंगदारीचिट्ठी में आगे लिखा है, अपराधियों के द्वारा राजनीतिक,सामाजिक कार्यकर्ताओं को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। राज्य सरकार की लूट,भ्रष्टाचार को ,
जन विरोधी नीतियों को उजागर करने वाले भाजपा नेता,कार्यकर्ता अपराधियों के हिट लिस्ट में शामिल हैं।अब तो अपराधी जेल से ही रंगदारी वसूल रहे, जान से मारने की धमकी दे रहे। स्थिति इतनी भयावह है कि सत्ताधारी दल के विधायक भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। डेढ़ दो महीनों का रिकॉर्ड देखा जाय तो 12 जुलाई को टुंडी में आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद की हत्या, 23 जुलाई को खूंटी में किसान चमरा मुंडा की हत्या,27 जुलाई को आदिवासी समाज के होनहार युवा और भाकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या,28 जुलाई को वासुकीनाथ में अमरनाथ की हत्या,1 अगस्त को झरिया में धनंजय यादव की हत्या 6 अगस्त को भुरकुंडा में होटल संचालक रोशन साव की हत्या,11 अगस्त को राजधानी रांची से सटे चिरौंदी में जूस दुकान संचालक मुकेश साव और रोहन साव की हत्या जैसे वारदात राज्य में अपराधियों की निडरता बता रहे।
12 अगस्त को भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या का जिक्र करते हुए कहा गया है, पलामू प्रमंडल दहशत में है। छोटे छोटे व्यवसाय चलाने वाले भी भयभीत हैं। अपराधियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना,अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।”
डीजीपी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार सिंह पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्राटूल शाहदेव, योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, समरी लाल विधायक, जनार्दन पासवानपूर्व विधायक, प्रकाश रामपूर्व विधायक, सुनील साहू,जिला महामंत्री आदि शामिल थे।