L19/Ranchi : राजधानी रांची में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। जिस वजह से ट्रैफिक व्सयवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। इसलिए शहर को जाम मुक्त करने को लेकर रांची पुलिस आये दिन सख्त कदम उठा रही है। रांची के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण मुक्त अभियान भी चलाया जा रहा है।
चौक चौराहों पर ठेले खोमचे, फल-सब्जी विक्रेता द्वारा अवैध रूप से दुकान लगाए जाने पर नगर निगम की इंफोर्स्मेंट टीम भी सक्रियता से वैसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है। इसी बीच रांची पुलिस ने मंगलवार को जाम मुक्त बनाने को लेकर मेन रोड में खास अभियान चलाया।
बता दें कि रांची के मेन रोड में SSP चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को जाम मुक्त करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना के साथ-साथ सामान भी जप्त किए गए हैं। SSP ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुकानदारों की मनमानी नहीं चलेगी और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। अभियान के दौरान सिटी एसपी के साथ-साथ शहर के थानेदार और डीएसपी मौजूद थे।