L19/Ranchi : तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई शहर में 28 से 30 अप्रैल तक 21वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जुनियर अंडर 20 एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से गुमला की अंतराष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला को आयोजन में भाग लेने जाने से पहले बुधवार को देव शंकर दास, उप निदेशक, झारखंड खेल प्राधिकरण ने मोराबादी स्थित कार्यालय में ब्रांडेड कंपनी का जूता,ट्रैक सूट,टी शर्ट, एथलेटिक्स कीट, बैग उपलब्ध कराते हुए मेडल के लिए शुभकामना देकर विभागीय वाहन से रांची एयर पोर्ट के लिए रवाना किया।
इस दौरान एथलीट आशा ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं निश्चित रूप से पदक जीतने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मी सचिदानंद महथा ,शंकर पाल समेत अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो, गुमला जिले के अति सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र की आशा किरण बारला ने गत वर्ष कुवैत में आयोजित एशियन युथ अंडर 18 एथलेटिक चैम्पियनशिप में 800 मीटर में 2 :06.79 का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।