L19/Ranchi : साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम आज ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं होंगे। नौशाद आलम के द्वारा ईडी को पत्र भेज कर दूसरी तारीख मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नौशाद आलम के द्वारा पत्र में यह लिखा गया है कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर सुझाव मांगा है। ऐसे में उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए और पूछताछ के लिए दूसरी तिथि निर्धारित की जाए।
गौरतलब है, साहेबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को जिले के एसपी नौशाद आलम को समन भेजकर ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था। ईडी ने विजय हांसदा के दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने के आरोप में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर ईडी ने 10 नवंबर को ही समन भेज कर नौशाद आलम को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था।
अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा अब अपने बयान से मुकर रहे हैं। उसने ईडी के दूसरे गवाह मुकेश यादव के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कोर्ट में धारा 164 के तहत दिये बयान में उसने इडी के अधिकारियों पर ही आरोप लगाया है। आरोपों के संबंध में सीबीआइ ने हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर कहा है कि सुधांशु शेखर चौधरी नामक वकील के कहने पर धुर्वा थाने में विजय हांसदा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।