L19 DESK : दीपावाली और छठ को लेकर ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। लोग छुट्टियों में अपने-अपने घर जरूर जाते हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट फुल होने के कारण लोगों को घर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी बीच रांची और जयनगर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच, जबकि कुल 24 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर दिवाली-छठ स्पेशल दिनांक 11 नवंबर और 18 नवंबर को रांची से चलेगी। इस दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो ही ट्रिप किया जाएगा। ट्रेन रांची से रात 11 बज कर 55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 15:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वहीं वापसी के लिए ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची दिवाली-छठ स्पेशल 12 नवंबर और 19 नवंबर को जयनगर से चलेगी। इसका परिचालन भी केवल दो ट्रिप ही होगा। ट्रेन जयनगर से शाम पांच बजे खुलेगी और अगले दिन नौ बजे रांची पहुंचेगी।