L19/Giridih : गिरीडीह में भाजपा के संकल्प सभा मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। मरांडी ने बारिश के बीच हजारों की संख्या में सभा में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया। कहा यह उत्साह बता रहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जनता का मिजाज क्या है। मरांडी ने कहा कि ईडी जांच के संदर्भ में जिस प्रकार हेमंत सरकार के कारनामे उजागर हुए हैं उससे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को आज पता चला कि कैसे फाइल का मतलब एक लाख, फोल्डर का मतलब एक करोड़ और बॉस का मतलब निश्चित तौर पर और कोई नहीं मुख्यमंत्री ही होगा। क्योंकि राज्य सरकार का बॉस तो मुख्यमंत्री ही होता है।
आगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अब तो मीडिया भी वही बात बोल रही जो भाजपा आपके लिए बोल रही। उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब क्या राज्य को लूटना और लुटवाना होता है? हिम्मत है तो बताइए लगभग 4 वर्षों में आपने आदिवासियों के विकास के लिए कौन से काम किए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके परिवार ने राज्य में दलालों, बिचौलियों, लुटेरों को कोयला, लोहा, पत्थर, बालू सब लूटने की छूट दे दी।
आगे सीएम पर तंज कसते हुए कहा की अंचल, थाना ब्लॉक, जिला किसी ऑफिस में जाएं बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। आय प्रमाण पत्र, आवास, जाति प्रमाण पत्र क्या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। आज की जनसभा में मंच पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, वरिष्ठ नेता गणेश मिश्र, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिला प्रभारी अमित तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।