L19 /Ranchi : भारतीय खेल प्राधिकरण और झारखंड एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेलो इंडिया 10 का दम के जरिये 18 वर्ष से कम की महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर और 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित किया गया।
3 किलोमीटर की दौड़ में सोनम कुमारी ने और 5 किलोमीटर की दौडड में सुशांति कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। 5 किलोमीटर स्पर्धा में 11 प्रतिभागी और 3 किलोमीटर स्पर्धा में 143 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी जेएसएसपीएस के प्रतिभागी, ओरमांझी, मांडर और कुछ ग्रामीण इलाकों से बालिका खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कांके विधायक समरी लाल, डॉ मधुकांत पाठक, सतेंद्र सिंह, शिवेंदु दूबे, शिव कुमार पांडेय, प्रभाकर वर्मा, राम प्रसाद, संतोष कुमार, लक्ष्मण राम, श्याम कुमार ,विकाश कुमार, एमवी राव, धर्मेंद्र पासवान, शिव रमन, अग्नि मधुकांत पाठक, विनोद कुमार, एस के दत्ता, जेएसएसपीएस के प्रशिक्षक मौजूद रहे।