L19 DESK : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में ये हत्याएं घरेलू और पारिवारिक कलह की वजह से की गई लगती है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित शरणजीत नामक होटल है. जहां से 5 लाशे मिली. मरने वालों में एक मां और चार उसकी बेटियां हैं. वहीं, जिन बच्चियों की हत्या की गई उसमें से दो नाबालिग थी और दो की उम्र 18 और 19 साल थी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और उसने गुनाह कबूल भी कर लिया है.
आगरा के रहने वाले थे मृतक
मृतकों में आलिया (9 साल), अल्शिया (19 साल), अक्सा (16 साल), रहमीन (18 साल) और अस्मा (मां) शामिल हैं. आरोपी का नाम अरशद (24) है, जो आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का निवासी है.